बृजेश कुमार शर्मा
डाला(सोनभद्र)। स्थानीय चौकी पुलिस द्वारा रात्रि गस्त के दौरान अवैध बालू खनन में लिप्त ट्रैक्टर व एक मोटरसाइकिल को वाहन चेकिंग के दौरान जब्त किया है।
चौकी डाला पुलिस द्वारा रात्रि गश्त/संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई की बारी डाला सोन नदी से बालू का अवैध खनन किया जा रहा है
। उक्त सूचना पर
पुलिस द्वारा बारी डाला सोन नदी के किनारे पहुंच
मौके
से एक ट्रैक्टर बिना नंबर बालू लदा हुआ व एक मोटरसाइकिल वाहन संख्या-UP 64 AC 0306 को कब्जे में लिया गया
। उक्त बरामद किये वाहनों को चौकी
परिसर में खड़ा कर आवश्यक विधिक कार्रवाई हेतु वन विभाग को सुपुर्दगी में दिया गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 मनोज कुमार ठाकुर, चौकी प्रभारी डाला, मुख्य आरक्षी परमिन्द्र राय और आरक्षी दीपक कुमार शामिल रहे।
