सोनभद्र। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने तीन युवकों को फर्जी आरटीओ बन कर धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया जिनके पास से पांच हजार रुपये बरामद हुआ है।
पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के निर्देश
पर जनपद में अपराधियों की गिरफ्तारी
को चलाये जा रहे अभियान के
तहत थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत
मुकदमे धारा 419, 420, 504, 384 भादवि से सम्बन्धित
न वांछित तुलसी पटेल पुत्र बेचन पटेल, निवासी निपराज, थाना रॉबर्ट्सगंज, उम्र लगभग 27 वर्ष, सिम्पू पाण्डेय पुत्र विनोद पाण्डेय, निवासी लसड़ा, थाना रॉबर्ट्सगंज, उम्र लगभग 22 वर्ष,
और टम्मू विश्वकर्मा पुत्र अमरेश विश्वकर्मा, निवासी लसड़ा, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद उम्र लगभग 27 वर्ष को हिन्दुआरी ओवरब्रीज के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज
दिया गया ।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार तुलसी उपरोक्त के कब्जे से 2000 रुपये नगद व एक अदद मोबाइल फोन , सिम्पू पाण्डेय उपरोक्त के कब्जे से 2000 रुपये नगद और टम्मू के कब्जे से 1000 रुपये नगद व एक अदद मोबाइल फोन बरामद हुआ।
इन बदमाशो को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 कुंवर सिंह, चौकी प्रभारी हिन्दुआरी, मुख्य आरक्षी विजय बहादुर यादव और आरक्षी संदीप कुमार निर्मल शामिल रहे।
वही सूत्रों की माने तो इन आरोपियों के पास से ब्लेक कलर की स्कार्पियो बरामद हुई है जबकि पुलिस सिर्फ पांच हजार रुपये बरामद होने की बात कह रही है।
