शक्तिनगर(सोनभद्र)। सड़क सुरक्षा की प्रतिबद्धता को बढ़ाए जाने हेतु एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा निरंतर सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं। इस कड़ी में गति अवरोधक, स्पीड आंकलन मीटर, बैरियर, गति सीमा सूचक बोर्ड के साथ-साथ समय-समय पर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। सड़क पर अवारा मवेशियों को दुर्घटना से बचाए जाने एवं जानमाल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक विशेष अभियान के तहत पशु पालकों के साथ वार्ता कर उन्हें सड़क सुरक्षा के प्रति सचेत किया गया एवं उनसे आग्रह किया गया कि वे व्यस्तम सड़क के समय मवेशियों को मुख्य मार्ग पर न ले जाएँ। तदनुसार पशु पालक द्वारा एनटीपीसी सिंगरौली प्लांट मुख्य मार्ग पर मवेशियों के आवागमन को प्रतिबंधित किया गया है।
बिजॉय कुमार सिकदर, मानव संसाधन( विभाग प्रमुख)एनटीपीसी सिंगरौली ने अवगत कराया कि सड़क सुरक्षा हेतु जनहित में आगे भी प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। इसके साथ ही यह भी अवगत कराया कि सड़क सुरक्षा एवं सुचारु आवागमन को ध्यान में रखते हुए हाल ही में एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा कोटा-खड़िया सड़क केअधूरे निर्माण कार्य को भी शुरू किया गया है।
