सोनभद्र। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जनपद को सुखा ग्रस्त घोषित करने, किसानों को भरपूर बिजली और सिंचाई के पानी को खेतों तक पहुंचाने सहित अन्य सात सुत्रीय की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर पहुंच कर जिलाधिकारी को संबोधित पत्र सौंपा। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा कहा गया कि जनपद का अधिकांश क्षेत्रफल पहाड़ी,उबर – बंजर और नक्सल बाहुल्य है। जहां लोग अपनी श्रम शक्ति और प्रकृति पर निर्भर रह कर अपने व अपने परिवार का जिवकोपार्जन चलाते हैं। जहां वर्तमान समय में देश में सुरसा के मुख की तरह विकराल रूप धारण किए बढ़ती मंहगाई और बेरोजगारी ने सबको प्रभावित कर रखा है। वहीं इस वर्ष जनपद में अनुमानित वर्षा न होने के कारण खेती – बारी पर निर्भर रहने वाले मेहनतकश किसानों को और भी चिंता में डाल रखा है। जनपद के किसानों को बेतहाशा बिजली कटौती और सिंचाई का पर्याप्त साधन न होने के कारण और भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे ही कुछ हालात यहां के मूलतः आदिवासियों की है जो कभी हजारों हजार की संख्या में दैनिक मजदूरी करके अपने व अपने परिजनों के लिए रोटी का इंतजाम कर लेते रहे, अभी खनन क्षेत्र में मशीनीकरण के चलते वे बेरोजगार हो कर अन्य शहरों की तरफ पलायन कर रहे हैं । ऐसे स्थिति में हम भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जनपद की ज्वलंत सवालों के जल्द समाधान की मांग करते हैं।
प्रमुख मांग।
उक्त मांग पर यथाशीघ्र सकारात्मक कार्रवाई न होने पर पार्टी बड़े आंदोलन करने को बाध्य होगी। प्रतिनिधि मंडल में भाकपा के जिला सचिव कामरेड आरके शर्मा, अमर नाथ सूर्य, एडवोकेट अशोक कुमार कन्नौजिया, नागेन्द्र कुमार मौर्या आदि प्रमुख रूप से रहे।
