सोनभद्र। काॅमन सर्विस सेन्टर के रूप में कोटे कि दुकानों को विकसित करने से कोटेदारों के आय में वृद्धि होगी। इस योजना का आज जनपद गोरखपुर के बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षागृह से मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा उचित दर बिक्रेताओ के लाभांश में वृद्वि से सम्बन्धित आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रदेश के सभी जिलो में एनआईसी से किया गया। एनआईसी में सीधा प्रसारण के दौरान विधायक सदर भूपेश चौबे, विधायक घोरावल डाॅ0 अनिल कुमार मौर्या एवं जिला पूर्ति अधिकारी गौरी शंकर शुक्ला व क्षेत्रिय खाद्य आपूर्ति अधिकारी रिपूसुदन आर्य, पूर्ति निरीक्षक एंव सम्बन्धित कर्मचारीगण और उचित दर बिक्रेताओं ने देखा व सुना।
गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम से प्रदेश के उचित दर बिक्रेताओं को सम्बोधित करते हुए मुख्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश के कोटेदारों ने कोरोना काल में जिस तरह से पात्र कार्ड धारकों को रिकार्ड खाद्यान्न वितरण किया और प्रदेश को देश में प्रथम स्थान प्राप्त दिलाया, इसके लिए सभी कोटेदार प्रशंसा के पात्र है। उन्होने कहा कि कोटेदारों की मेहनत एवं लगन को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें एक कुंतल पर 70-रू0 मिलने वाले लाभांश में 20-रू0 की बढ़ोत्तरी करते हुए अब 90-रू0 प्रति कुन्तल दिया जायेगा।
इसी प्रकार विधायक डाॅ0 अनिल कुमार मौर्य ने कोटेदारों से कहा कि सरकार की मंशा अनुसार ‘‘सबको राशन, सबको पोषण‘‘ मंत्र को साकार करने लिए ईमानदारी से पात्र कार्ड धारकों को समय पर निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न एवं अन्य सामाग्री उपलब्ध करायें तथा भारत एवं प्रदेश की लाभकारी योजनाओं से संबंधित विभिन्न प्रकार के कार्ड एवं प्रमाण पत्र बनवाकर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत बनायें।
