पल्सर बाइक से हैमलेट लगा कर आये थे दो बदमाश
घटना के बाद खलियारी बाजार में मचा हड़कंप
घटना स्थल।पर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व अन्य अधिकारी पहुचे
सोनभद्र । रायपुर थाना क्षेत्र के खलियारी बाजार में सरेबाजार एक होटल पर बैठे दो पत्रकारों को बाइक सवार नकाबपोशों ने गोली मार दी। वारदात के बाद जहां पूरे बाजार में हड़कंप मच गया। वहीं, असलहा लहराते हुए बदमाश पन्नूगंज की तरफ भाग निकले। आनन-फानन में दोनों को वैनी सीएचसी लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद वहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल से चिकित्सको ने तुरन्त घायलों को ट्रामा सेन्टर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय , एडीएम सहदेव मिश्रा, सीओ सिटी राजकुमार त्रिपाठी जिला अस्पताल पहुच कर घायलों से घटना की जानकारी लिया। इसके बाद पुलिस तेजी से सक्रिय हो गई और घायलों से घटना की जानकारी लेने के बाद, बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है।
दोनो पत्रकार होटल पर बैठ कर बात कर रहे थे दोनों पत्रकार । जानकारी के अनुसार पत्रकार श्याम सुंदर पांडेय और पत्रकार विजयशंकर पांडेय लड्डू कुछ अन्य लोगों के साथ रात साढ़े आठ बजे के करीब अमरेश पांडे के होटल पर बैठ कर बात कर रहे थे। तभी वहां हेलमेट लगाए हुए बाइक सवार दो युवक पहुंचे और वहां बैठे लोगों से श्याम सुंदर तथा विजयशंकर का नाम पूछा। जैसे ही दोनों लोग उसकी तरफ मुखातिब हुए बाइक सवार बदमाशों ने एक के बाद एक चार फायर झोंक दिया। इससे श्यामसुंदर के दाहिने हाथ में और लड्डू को सिर के पास गोली लगी जिससे दोनों वहीं गिर गए।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। धड़ाधड़ दुकानें बंद होने लगीं। वहीं, बाइक सवार युवक घटना को अंजाम देने के बाद असलहा लहराते हुए पन्नूगंज की तरफ भाग निकले। आस-पास मौजूद लोग दोनों को आनन-फानन में वैनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। वहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत की गंभीरता को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं बनी रही। बताते चलें कि खलियारी बाजार बिहार सीमा से सटा हुआ है। जहां यह इलाका नक्सल गतिविधि से खासा प्रभावित रहा है। वही ब्लॉक प्रमुख चुनाव के समय यहां काफी बवाल भी हो चुका है। घटना के पीछे क्या वजह हो सकती है? इसको लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है ।
साइलेंसर युक्त पिस्टल और तमंचे से मारी गई गोली । बताया जा रहा है कि दोनों पत्रकारों को साइलेंसर युक्त पिस्टल और तमंचे से गोली मारी गई। मौके से पुलिस ने पिस्टल का तीन खोखा और कुछ छर्रे बरामद किए हैं। खोखा छोटी पिस्टल का बताया जा रहा है। वही छर्रा तमंचे से हुए फायर का बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी घटना में पिस्टल का प्रयोग होने की पुष्टि हुई है। छर्रा किस तरह का है इसका अभी पता नहीं चल पाया है। उधर, एसओ रायपुर का कहना है कि मौके से छोटी पिस्टल का तीन खोखा बरामद हुआ है। एक पत्रकार के पैर में छर्रा लगा मिला है। घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है ।
वही गोली लगने से घायल पत्रकार श्यामसुंदर पाण्डेय ने बताया कि हम विजय शंकर पाण्डेय, अमर उजाला और राम सुरत गुप्ता सहारा के पत्रकार शाम को अमरेश पाण्डेय के होटल मे बैठे हुये थे घर जाने की तैयारी मे थे तभी दो लोग पल्सर मोटरसाइकिल से मुँह पर गमछा बांधे आये और गोली मार दिया जिससे हम लोग घबरा गये और होटल के अंदर मडई की तरफ फागने लगे। दो तीन फायर किये है । हमे हाथ व कोहनी मे गोली लगी है विजयशंकर पाण्डेय को सर मे गोली लगी है जिसे डाक्टर ने निकाल दिया है । हमारी किसी से कोई रंजिश नही है । हमे गोली क्यो मारी ।
इस सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन विजय शंकर पाण्डेय ने बताया कि दोनो पत्रकार होटल पर बैठ कर बात कर पत्रकार श्याम सुंदर पांडेय और पत्रकार विजयशंकर पांडेय उर्फ लड्डू पाण्डेय कुछ अन्य लोगों के साथ रात साढ़े आठ बजे के करीब अमरेश पांडे के होटल पर बैठ कर बात कर रहे थे। तभी वहां हेलमेट लगाए हुए बाइक सवार दो युवक पहुंचे और वहां बैठे लोगों से श्याम सुंदर व विजयशंकर का नाम पूछा। जैसे ही दोनों लोग उसकी तरफ मुखातिब हुए बाइक सवार बदमाशों ने एक के बाद एक चार फायर झोंक दिया। इससे श्यामसुंदर के दाहिने हाथ में और लड्डू को सिर के पास गोली लगी जिससे दोनों वहीं गिर गए। फिलहाल दोनो खतरे से बाहर है।
