बृजेश कुमार शर्मा
डाला(सोनभद्र)। पुलिस द्वारा साइबर अपराध से बचने हेतु चौकी क्षेत्र के आदित्य बिरला इंटरमीडिएट कॉलेज डाला में बालकों व बालिकाओं साइबर अपराध के रोकथाम व बचाव के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देकर किया गया जागरूक । पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देश
पर चौकी प्रभारी डाला मनोज कुमार ठाकुर द्वारा आदित्य बिरला इंटरमीडिएट कॉलेज डाला में बालकों
व बालिकाओं को साइबर अपराध के संबंध में अभि
यान चलाकर हो रहे साइबर अपराध के बारे में व उनसे बचाव के बारे में निम्नलिखित विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया गया ।
चौकी इंचार्ज ने बताया कि साइबर अपराध से कैसे बचे साइबर अपराधी आपकी निजी जानकारी को एकत्रित करते है और इसका उपयोग इंटरनेट पर आपकी झूठी पहचान बनाने में उपयोग कर सकते है । किसी भी सार्वजनिक साइट, ब्लॉग या सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी कभी भी साझा/शेयर न करें । जैसे कि आपकी सरकारी आईडी, पासवर्ड, बैंक खाता नम्बर, पिन इत्यादि ।
अपने पासवर्ड को जटिल रखें (अर्थात अक्षरों – जैसे a, b, c, संख्याओं। जैसे 1, 2, 3 और विशेष अक्षरों–जैसे @, #, % को मिलाकर पासवर्ड बनाये) और उसे किसी के साथ साझा न करें। विभिन्न साइटों/ऐप्स के लिए अलग-अलग पासवर्ड का प्रयोग करें ।
ऑनलाइन बैंकिंग या ऑनाइन लेनदेन करने के लिए कभी भी सार्वजनिक/ मुफ्त वाईफाई का उपयोग न करें । साइबर अपराध होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें । 24 से 48 घंटे के अंतराल में आपके धन को वापस कराने की अधिक संभावना रहती है । सिम ब्लाक/एक्सपायर का संदेश प्राप्त होने पर दिये गये नम्बरों पर वार्तालाप न करें ।
फोन पर कैश रिवार्ड को अपने खाता में लेने के नाम पर अज्ञात व्यक्ति के बताये हुये नियमों का पालन न करें । कभी भी बैंक खाते, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, ओटीपी के विवरण इमेल या फोन पर किसी से शेयर न करें । फेसबुक पर किसी भी अनजान व्यक्ति का फे्न्ड रिक्वेस्ट व वीडियो काल स्वीकार न करें ।
किसी भी प्रकार के साइबर अपराध होने पर तत्काल हेल्पलाइन नं0 -1930 पर संपर्क करें अथवा www.cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें । किसी भी सोशल साइट पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी शेयर न करें । विवादित पोस्ट को शेयर ना करें जैसे-धार्मिक, जाति, इत्यादि ।
