बृजेश शर्मा
डाला (सोनभद्र)। यूपी सीमेंट उद्योग कर्मचारी मजदूर संघ इकाई चुर्क , डाला ,चुनार के तत्वाधान में डाला सेक्टर सी हनुमान मंदिर प्रांगण में एक बैठक आहूत किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश सीमेंट कारपोरेशन लिमिटेड के पूर्व कर्मचारियों के बकाए पावनो के भुगतान के संबंध में चर्चा किया गया। इस बैठक में मुख्य अतिथि भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष विशेश्वर राय ,विशिष्ट अतिथि अरुण कुमार दुबे, बीडी विश्वकर्मा रहे।
बैठक मे डाला, चुर्क व चुनार तीनों सीमेंट फैक्ट्री के पूर्व कर्मचारियों में मुख्य रूप से केदार , राजबली चुर्क ,शमीम अख्तर खा , सजावल पाठक,अनिल कुमार सिंह , द्वारिका चंद्रवंशी , स्वतंत्र श्रीवास्तव चुर्क ,सीताराम व रवि सिंह पटेल समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
