सोनभद्र। अमरनाथ यात्रा के दौरान बादल फटने की घटना पर जिला प्रशासन ने जनपद से अमरनाथ यात्रा पर गए लोगो की सहायता के लिए नम्बर जारी किया है। इस सम्बंध में सहदेव कुमार मिश्रा, मुख्य कार्यपालक अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि/रा), जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण, सोनभद्र द्वारा दिए गए निर्देश के अनुपालन में अवगत कराना है कि अमरनाथ यात्रा के दौरान घटित बादल फटने की घटना में जनपद सोनभद्र के यदि कोई व्यक्ति जो की यात्रा में सम्मिलित हैं से संपर्क नहीं हो पा रहा या किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत है तो उनके परिजन निम्नांकित दूरभाष नंबर पर अपनी सूचना दर्ज करा सकते हैं।
राहत आयुक्त कार्यालय , लखनऊ द्वारा जारी दूरभाष नंबर।
अमर नाथ हेल्प लाइन नंबर
0194-2313146, 2313147, 2313148, 2313149
0191-2555662, 2503399, 0194-2501679, टोल फ्री नंबर – 18001807198, 18001807199, सलाहकार आपदा प्रबंधन, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सोनभद्र।
