सोनभद्र। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सोनभद्र नगर में स्थित रामसरोवर तालाब के पास से पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर
एक युवक को गिरफ्तार किया , जिसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 15 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा चौकी इंचार्ज को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक मादक पदार्थ लेकर रामसरोवर पोखरे के है। जिस पर पुलिस ने घेरा बन्दी करके मुखबिर की निशानदेही पर अंशू पुत्र मंगरु, निवासी ग्राम कुसहां, नई बाजार
को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 15 ग्राम हेरोइन बरामद किया
। उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बंध
में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है ।
इस हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 संजय सिंह, चौकी प्रभारी कस्बा, का0 कौशलेश सिंह, का0 अजीत यादव शामिल रहे।
