सोनभद्र। जिलाधिकारी चद्र विजय सिंह ने शासन की मंशा के अनुरूप धोखाधड़ी मामले में लिप्त राजस्व निरीक्षक अनिल कुमार श्रीवास्तव को निलम्बित कर, प्राथमिकी दर्ज की कार्यवाही करने के निर्देश सम्बन्धित को दिये, जिस पर उक्त मामले में राजस्व निरीक्षक अनिल कुमार श्रीवास्तव को निलम्बित करते हुए उनके प्राथमिकी दर्ज की कार्यवाही की गयी।
प्राथमिकी दर्ज की कार्यवाही तहसीलदार घोरावल ने सम्बन्धित थाने में दर्ज करायी है, अनिल कुमार श्रीवास्तव राजस्व निरीक्षक द्वारा जिलाधिकारी के बिना किसी आदेश के धोखाधड़ी करके मौजा करीबरांव परगना बड़हर, तहसील घोरावल के खतौनी फसली वर्ष-1429-1434 के खाताा संख्या-00131 पर रजि0 आर0-6 पर दर्ज करते हुए खतौनी पर कर दिया गया। उक्त धोखधड़ी के आधार पर तहसीलदार घोरावल ज्ञानेन्द्र कुमार यादव द्वारा अनिल कुमार श्रीवास्तव के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की कार्यवाही की गयी।
