कब्जे से 02 पेटी व 45 शीशी कुल 135 शीशी ( लगभग 27 लीटर जिसकी अनुमानित कीमत 12 हजार रुपये) अवैध देशी शराब किया गया बरामद
दुद्धी(सोनभद्र)। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के
निर्देश पर जनपद में अपराध एवं अपराधियों तथा मादक पदार्थो की तस्करी पर नियंत्रण
को लेकर चलाये जा रहे अभियान के
तहत दुद्धी पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम झारो खुर्द से रमेश यादव पुत्र चन्द्रजीत यादव, निवासी ग्राम शीसवा, थाना मेहनगर, जनपद आजमगढ अपने मोटरसाइकिल UP 65 CK 9628 TVS XL 100 से ले जा रहे 02 पेटी देशी शराब ब्लू लाइन जिसमें कुल 90 शीशी अवैध देशी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो बताया गया कि देशी शराब झारो खुर्द के चन्द्रसेन कुशवाहा पुत्र विश्वनाथ के दुकान पर देता हूँ जिसपर उसके निशानदेही पर चन्द्रसेन कुशवाहा के दुकान पर पहुंचकर तलाशी ली गयी तो उसके दुकान से कुल 45 शीशी अवैध देशी शराब व जामा तलाशी से बिक्री के कुल 8,700 रुपये बरामद किया गया । उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में
धारा 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण
को न्यायालय भेज
दिया।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में उ0नि0 संजय सिंह,आरक्षी नीरज यादव, आरक्षी विवेक सिंह और आरक्षी अंकुर तिवारी शामिल रहे।
