ब्रेकिंग
सोनभद्र । महिला ने दो बच्चों के साथ चलती ट्रेन के सामने लगाई छलांग
ट्रेन के सामने माँ बच्चो के साथ कुदी तीनों घायल
सूचना पर पहुची करमा पुलिस
उपचार के लिये ले गयी जिला अस्पताल
अजीता 27 वर्ष पत्नी विजयपाल बारी महेवा रौनक 6 वर्ष पुत्र विजयपाल को लेकर दवा लेने गई थी
ट्रेन के सामने कूदने या गिरी स्पष्ट नहीं हो पाया
पुलिस ने घायलों को इलाज के लिये जिला अस्पताल भेजा
ससुर संत लाल ने बताया कि कि 11 बजे सुबह के केकराही दवा लेने गई थी
घटना की सूचना लगभग 5:00 बजे मिली , वहां कैसे पहुंची इसकी जानकारी नहीं
बारी महेवा की रहने वाली बताई जा रही महिला
घर से दवा लेने निकली थी महिला
करमा थाना क्षेत्र के केकराही रेलवे फाटक के सामने की घटना
