सोनभद्र। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सेहुआ में रास्ते के विवाद को लेकर हुई मार-पीट में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी। इस मारपीट में शामिल एक ही परिवार के पांच लोगो को हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और लाठी डंडे के गिरफ्तार किया गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सेहुआ गांव के निवासी राजकुमार और अम्बिका के परिवार के बीच रात्रि लगभग 10 बजे
रास्ते को लेकर मार-पीट
हो गयी। जिसमे एक पक्ष के राजकुमार पुत्र रामनेरश की मृत्यु हो गयी
। उक्त घटना के सम्बन्ध में
धारा 147, 148, 149, 302, 307, 34 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था
। घटना में संलिप्त विपक्षीगण को उनके घर
से अम्बिका हरिजन पुत्र मक्ख
न, मनोज हरिजन पुत्र बच्चा
, सनोज पुत्र बच्चा
, बच्चा पुत्र माले
, मुन्नी देवी पत्नी माले को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल टंगारी(कुल्हाड़ी), लोहे का राड व
तीन लाठी बरामद कर अभियुक्तगण उपरोक्त को न्यायालय भेज
दिया गया ।
इन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पाण्डेय, आरक्षी योगेश कुमार तिवारी, आरक्षी रमेश गोंड़, महिला आरक्षी लवली सिंह शामिल रहे।
