सोनभद्र। सेवा समर्पण संस्थान जिला प्रशासन, विश्व आयुर्वेद परिषद, एन एम ओ, सेवा भारती के सहयोग से डॉक्टर्स डे 1 जुलाई को जनपद में आए कुल 540 चिकित्सकों ने 31 टीम बनाकर जनपद के विभिन्न गांव में जिला अधिकारी चंद्र विजय सिंह, सह संगठन मंत्री आनंद के उत्साहवर्धन पश्चात रवाना होकर आज सांय तक कुल 62 कैंपों के माध्यम से 31344 लोगों को स्वास्थ्य लाभ हेतु चिकित्सा प्रदान की जा चुकी है। सेवा समर्पण संस्थान के सह संगठन मंत्री आनंद जी ने बताया कि यह अनवरत अविरल चलने वाली यात्रा उस गंगा की तरह है जो सदैव राष्ट्र को हरा भरा एवं पवित्रता प्रदान करती है।
विश्व आयुर्वेद परिषद के सह संगठन सचिव कमलेश कुमार द्विवेदी ने कहा जनपद सोनभद्र की सेवा मेरे जीवन की प्रथम प्राथमिकता है इसलिए इस जनपद के लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण की चिंता के साथ-साथ जब चाहे जैसे चाहे जिन परिस्थितियों में चाहे सदैव याद करें और हम सेवा के लिए तत्पर हैं। कमलेश कुमार द्विवेदी जी के प्रमुख सहयोगी आशुतोष पाठक जी ने कहा कि हम चिकित्सकों को प्रभु ने सदेव सेवा के लिए ही जीवन दिया है इसलिए हम सेवा को ही अपना जीवन का विकल्प मानते हैं। चिकित्सकों के गांव में जाने पर ग्रामीणों ने अपने लिए भगवान मानते हुए स्वास्थ्य परीक्षण कराने के साथ-साथ अपने अपने घरों में शिक्षकों को जलपान और भोजन के लिए भी आमंत्रित कर प्रसाद ग्रहण कराया उस समय ऐसा लग रहा था मानो जैसे स्वयं सबरी ईश्वर को जूठा बेर ग्रहण करा रही हो।

चिकित्सकों की टीम में डॉक्टर मनीष मिश्रा, डॉ विजय राय , डॉक्टर संतोष तिवारी, डॉक्टर अल्प नाथ, डॉ नेहा चौधरी, डॉ नेहा बिष्ट, डॉ अमित कुमार सिंह, डॉ सुमित,डॉ राहुल जो महाराष्ट्र से आए हुए हैं, डॉ हरी प्रसाद मिश्रा, डॉ विनोद तिवारी,डॉक्टर जित्तू राम,डॉ शांतनु तिवारी,डॉक्टर नीतू, डाक्टर जुगल पांडे,समेत कुल 600 डॉक्टर आज शाम तक अपनी सेवा प्रदान कर चुके हैं। उक्त आशय की सूचना आलोक कुमार चतुर्वेदी कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर व जिला सह मंत्री सेवा समर्पण संस्थान ने दिया।
