सोनभद्र। कृषि प्रधान देश भारत के आर्थिक सुदृढ़ीकरण के लिए कृषि का योगदान सर्वोपरि है। 30 जून व्यतीत होने के बावजूद सोनभद्र में अच्छी बरसात ना होने से अभी फसलों की नर्सरी का भी रोपण बहुतायत किसान नहीं कर सके हैं। जिसे लेकर किसानों के माथे पर सूखे की चिंता की लकीरें साफ दिखने लगीं हैं। किसान उहापोह की स्थिति में है कि बीज का रोपण करें अथवा ना करें।
ऐसे में सोनभद्र सहित पूरे देश में कृषि कार्य हेतु संतुलित बारिस होने की कामना के साथ पूर्वांचल नव निर्माण किसान मंच के नेता गिरीश पाण्डेय ने सपत्नीक घोरावल तहसील अंतर्गत अपने पैतृक गांव बिसरेखी स्थित तालाब के बीच शुक्रवार को भगवान वरुण देव का आह्वान कर विधि-विधान से -पूजन-अर्चन करते हुए अच्छी बरसात हेत भगवान से कामना की है।
किसान नेता गिरीश पाण्डेय का मानना है कि सनातन संस्कृति एवं धर्मशास्त्र की परंपरा में विधान है कि जल वर्षा के स्वामी भगवान वरुण देव हैं। अच्छी बरसात के लिए वरुण देवता के पूजन प्रार्थना का विधान है। उन्होंने उसी सनातन संस्कृति और धर्म का अनुसरण करते हुए उनकी वरुण देव की विधि विधान से पूजा अर्चना की है और भरोसा जताया कि हृदय से की गई कामना कभी बेकार नहीं जाती । पूजनोपरांत उन्होंने विश्वास जताया है कि निश्चित रूप से संतुलित बरसात होगी जिससे किसानों के घर धन-धान्य से परिपूर्ण होंगे और देश का आर्थिक विकास भी होगा।
इस दौरान आचार्य अवधेश तिवारी, श्याम सुंदर पाण्डेय, बालकृष्ण पाण्डेय सहित बालचंद, लालचंद्र, यादवेन्द्र दत्त, ओमप्रकाश, ठाकुर प्रसाद आदि ने अपनी गरिमामय उपस्थिति से पूजन कार्य को संपादित कराया।
