सोनभद्र। जिले के वरिष्ठ पत्रकार सुरेश कुमार 48 वर्ष का निधन मंगलवार को वाराणसी में उपचार के दौरान हो गया। इस बात की खबर जनपद के पत्रकारों को लगते ही शोक की लहर दौड़ पड़ी । वह काफी बेहद सरल स्वभाव के व्यक्ति थे।परिजनों ने बताया कि वह लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। उनका उपचार वाराणसी स्थित एक अस्पताल में चल रहा था कि आज इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
सुरेश के निधन की जानकारी मिलते ही पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। परिवार के लोगो ने उनके शव गांव लाया जहाँ बुधवार को दाह संस्कार किया जाएगा। वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर न्यूज एक्सप्रेस भारत उनके निधन पर शोक प्रकट करता है। इसके साथ ही कार्यालय पर दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। इस दौरान रवि पाण्डेय, सन्तोष सोनी,चन्द्रकान्त मिश्रा, मनोज चौबे, अश्वनी सिंह, अजीत सिंह, गणेश दूबे, अशोक विश्वकर्मा, मोईनुद्दीन सिद्दकी, इमरान बक्शी , गुलाम खान, दिनेश पाण्डेय, सुशील तिवारी , अरुण तिवारी , अरुण प्रताप सिंह व सुशील जायसवाल आदि रहे।
