सोनभद्र। आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के अंतर्गत विंध्य संस्कृति शोध समिति उत्तर प्रदेश ट्रस्ट द्वारा जिले में चलाए जा रहे पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी एवं युवा पत्रकार हर्षवर्धन केसरवानी द्वारा डीएम चंद्र विजय सिंह को पौधा भेंट किया गया। बताते चलें कि साहित्य- कला, संस्कृति व पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्यरत विंध्य संस्कृति शोध समिति उत्तर प्रदेश ट्रस्ट द्वारा जिले में लगातार पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से ऑक्सीजन उत्सर्जन करने वाले पौधे का वितरण किया जा रहा है।
