पिपरी(सोनभद्र)। स्थानीय पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को मूर्धवा मोड़ के पास से चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया, उसकी निशानदेही पर तीन अन्य चोरी की बाइक बरामद किया गया।
जनपद सोनभद्र में दो पहिया वाहन अज्ञात चोर द्वारा चोरी की जा रही है, इस पर प्रभावी रोकथाम लगाने तथा वाहन चोरी की घटनाओं के शीघ्र अनावरण व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के
तहत आज पिपरी
थाना पुलिस द्वारा मुर्धवा तिराहे पर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से चेकिंग की जा रही थी इस दौरान मु0 नौशाद सिद्दिकी उर्फ रेहान पुत्र स्व0 समीम सिद्दीकी निवासी डुमरडिहा, थाना दुद्धी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से थाना स्थानीय पर पंजीकृत धारा 379 भादवि से सम्बन्धित चोरी की गयी
एक मोटर साइकिल संख्या-MP 66 MD 7944 बरामद किया गया
। वही पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताये गये उसके निशानदेही पर
तीन चोरी की मोटर साईकिल तथा इस प्रकार कुल
चार मोटर साइकिल बरामद कर अभियुक्त उपरोक्त को न्यायालय भेज
दिया गया
।
उल्लेखनीय है कि उपरोक्त बरामद मोटर साइकिलों में से
दो मोटर साइकिल थाना पिप
री से तथा शेष
दो मोटर साइकिल थाना अनपरा पर पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित है
। इस बाइक चोर पर कुल चार मुकदमे दर्ज है।
पुलिस द्वारा बरामद की गई बाइको में अपाचे मोटरसाइकिल संख्या-(MP 66 MD7944) , होण्डा साइन मोटरसाइकिल संख्या-(UP 66Q 8608) , पैशन प्रो0 मोटरसाइकिल संख्या- (UP 64AD9331) , हीरो स्पलेण्डर मोटरसाइकिल संख्या-(UP64AP6066) ।
इस बाइक चोर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 शिव कुमार सिंह चौकी प्रभारी रेनुकूट, व0उ0नि0 दिनेश कुमार यादव, हे0का0 विपिन दूबे, हे0का0 रामनिवास यादव, का0 दयाराम सरोज शामिल रहे।
