हर्षवर्धन केसरवानी
सोनभद्र। देश-विदेश भारतीय रामलीला के प्रचार- प्रसार हेतु भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही रामायण कल्चर मैपिंग योजना के अंतर्गत संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश की इकाई अयोध्या शोध संस्थान द्वारा प्रदेश के 75 जनपद सहित सोनभद्र जनपद के ग्रामीण, नगरीय, शहरी क्षेत्रों में रामलीला सहित अन्य लोककला विधाओं का प्रदर्शन करने वाले कलाकारों की खोज व सूचीबद्ध करने एवं योग्य कलाकारों को विदेशो में प्रदर्शन कराने और उन्हें रोजगार परक बनाने के लिए रामलीला में राम से लेकर वानर तक की भूमिका निभाने वाले कलाकारों को सूचीबद्ध एवं उनके विस्तृत जानकारी के लिए बुकलेट के प्रकाशन के संकलन हेतु अयोध्या शोध संस्थान लखनऊ द्वारा वरिष्ठ साहित्यकार, इतिहासकार, विंध्य संस्कृति शोध समिति उत्तर प्रदेश ट्रस्ट के निदेशक दीपक कुमार केसरवानी को सोनभद्र जनपद का कोऑर्डिनेटर बनाया गया है। इस आशय का पत्र अयोध्या शोध संस्थान के निदेशक डॉक्टर लवकुश द्विवेदी द्वारा जिलाधिकारी सोनभद्र को प्रेषित कर दिया गया है।
ज्ञातव्य हो कि श्री केसरवानी लगभग 3 दशकों भूतात्विक, पुरातात्विक, ऐतिहासिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, प्राकृतिक के स्थानों के संरक्षण संवर्धन पर्यटन विकास हेतु कार्य कर रहे हैं और पूर्व में इन्हें संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा यूपी महोत्सव में कलाकारों के चयन हेतु विंध्याचल मंडल का प्रभारी/सदस्य मनोनीत किया जा चुका है।
प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आकाशवाणी, दूरदर्शन से संबद्ध सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक, संस्थानों से सम्मानित एवं पुरस्कृत, जनपद में पर्यटन विकास के अंतर्गत सोन परिपथ के अंतर्गत फॉसिल्स पार्क, इको पॉइंट की स्थापना में अपना सहयोग प्रदान कर चुके है तथा वे आदिवासी लोककला महोत्सव, सोन महोत्सव सहित प्रदेश, मंडल, जनपद में आयोजित संस्कृतिक कार्यक्रमो में महती भूमिका का निर्वहन कर चुके हैं। इनकी कृतियों का केंद्रीय हिंदी निदेशालय भारत सरकार नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान लखनऊ प्रकाशन किया जा चुका है।
