बृजेश शर्मा
डाला(सोनभद्र)। जनपद में गोवंश तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने व इसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज स्थानीय पुलिस द्वारा डाला चढाई पार्किंग गेट के पास से तस्करी हेतु ले जा रहे एक ट्रक HR 55 Q 4615 से कुल 24 भैंस को बरामद कर मुक्त कराया गया तथा मौके से चार पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने चेकिंग के दौरान ट्रक से गो वध के लिए ले जाये जा रहे चार लोगों श्याम पाल सिंह पुत्र बलदेव सिंह, निवासी नरइया, थाना मुहम्दाबाद, जनपद फरुखाबाद , मोनू सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह, निवासी वौधरियापुर, थाना कन्नौज, जनपद कन्नौज , मुहम्मद इमरान पुत्र युसुफ, निवासी ग्राम बड़होर, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र और मुस्लिम पुत्र इछू अहमद, निवासी ग्राम बड़होर, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया।
उक्त के सम्बन्ध में धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई किया गया।
इन पशु तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 मनोज कुमार ठाकुर, चौकी प्रभारी डाला, हे0का0 आलोक कुमार पाण्डेय और हे0का0 महेन्द्र यादव शामिल रहे।
