स्वामित्व योजना के अंतर्गत ग्रामीण आवासीय अभिलेख का डिजिटल वितरण कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट परिसर में दिखाया गया सजीव प्रसारण
सोनभद्र। केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना स्वामित्व योजना के अंतर्गत ग्रामीण आबादी अभिलेख घरौनी वितरण के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योेगी आदित्यनाथ के द्वारा 11 लाख ग्रामीणों को ऑनलाइन माध्यम से घरौनी का वितरण किया गया, जिसका सजीव प्रसारण जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में दिखाया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अजीत चौबे , प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र व अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में स्वामित्व योजना के तहत आवासीय ग्रामीण अभिलेख (घरौनी के वितरण कार्यक्रम) के मौके पर राबर्ट्सगंज तहसील के 23 पात्र लाभार्थियों को घरौनी के प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष व प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी ने संयुक्त रूप से स्वामित्व योजना के विशेषताओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए मालिकाना हक दिये जाने पर पात्रों/नागरिकों को बधाई दी। इस अवसर पर स्वामित्व योजना के तहत आवासीय ग्रामीण अभिलेख (घरौनी के वितरण कार्यक्रम) के अन्तर्गत तहसील क्षेत्र राबर्ट्सगंज के 565 लोगों में, तहसील क्षेत्र घोरावल के 1170 लोगों में, तहसील क्षेत्र ओबरा के 168 लोगों में तथा तहसील क्षेत्र दुद्धी के 68 लोगों में आज घरौनी प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया। इसी प्रकार से जनपद में अब तक कुल 359 ग्रामों में 5729 घरौनियाॅ वितरित की गयी, जिसमें तहसील राबर्ट्सगंज में 84 ग्रामों में 777 घरौनियाॅ, तहसील घोरावल में 62 ग्रामों में 1227 घरौनियाॅ, तहसील ओबरा में 22 ग्रामों में 186 घरौनियाॅ तथा तहसील दुद्धी के 191 ग्रामों में 2639 घरौनियाॅ पात्र लाभार्थियों को स्वामित्व योजना के तहत आवासीय ग्रामीण अभिलेख घरौनी के प्रमाण-पत्र का वितरण किया जा चुका है।

इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर राजेश कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर आकाश कुमार, तहसीलदार राबर्ट्सगंज सुनील कुमार, सांसद प्रतिनिधि वेद दूबे,भूलेख के मनोज गिरि, दिनेश कुमार शुक्ला, लाभार्थीगण सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।
