बृजेश शर्मा
डाला(सोनभद्र)। चोपन थाना क्षेत्र के जवारीडाड़ इलाके में स्थित कब्बाखाडी के जंगल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। आज सुबह एक 30 वर्षीय महिला को लहूलुहान तथा अर्धनग्न हालत में पाए जाने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची 112 नंबर पुलिस उसे एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन ले आई। प्राथमिक उपचार के बाद पीड़िता को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी मिलने के बाद चोपन थाना और डाला चौकी की पुलिस के साथ ही एसओजी की टीम ने अस्पताल पहुंचकर पीड़िता से घटना के बारे में जानकारी ली। महिला ने जानकारी देते हुए बताया की कुछ लोगों द्वारा जबरिया जंगल में ले जाकर जबरदस्ती करने, एतराज पर उसकी पिटाई कर उसे लहूलुहान कर देने का आरोप लगाया गया है। इसके आधार पर पुलिस मामले की सच्चाई जांचने में जुटी हुई है।
पीड़िता ने बताया कि कुछ युवक उसे जबरिया स्कूटी पर बैठाकर जंगल में ले आए और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे। विरोध जताने पर उसके साथ मारपीट, कपड़ा फाड़ना शुरू कर दिया। उसके चीखने, चिल्लाने पर आरोपी फरार हो गए। उधर, उपचार के दौरान चिकित्सकों ने बताया कि चेहरे पर गंभीर चोट के कारण महिला का जबड़ा टूट गया है, इसके कारण उसे बोलने में परेशानी हो रही है। मौके से सलवार, दुपट्टा और खुन से सनी मिट्टी को पुलिस ने जांच के लिए उठा लिया है।
वही पुलिस का कहना है कि पीड़िता का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। उसका मेडिकल भी कराया जा रहा है। आरोपियों को पकड़ने और मामले के खुलासे के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। पर पुलिस ने कुछ भी कैमरे पर बोलने से इंकार कर दिया है।
