हर्षवर्धन केसरवानी
सोनभद्र। आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के अंतर्गत महारानी दुर्गावती के 458 वी बलिदान दिवस के अवसर पर 24 जून 2022, को सायं 06:05 बजे ग्राम जगत कार्यक्रम के अंतर्गत आदिवासी जीवन (केंद्रीय हिंदी निदेशालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित) पुस्तक की लेखिका, आदिवासी लोक कला केंद्र की सचिव, साहित्यकार प्रतिभा देवी की वार्ता बलिदान गाथा- रानी दुर्गावती की, का प्रसारण आकाशवाणी केंद्र ओबरा
102.7 Mh. और news on air app पर प्रसारित होगा।
