सोनभद्र। जिले में खनन माफिया इस कदर हावी है कि क्या खनन विभाग क्या एआरटीओ और क्या पुलिस
सब का हल इनके पास है । जिला प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी ओवरलोड और फर्जी परमिट का खेल चल रहा है। इस पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन ने भले ही लाख हाथपांव मार रहा हो।
पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक
अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एंव वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान
में आज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 689/2021, मु0अ0सं0 690/2021 व मु0अ0सं0 691/2021 धारा 379, 411 419, 420, 467, 468, 471 भादवि व 3/58/72 खान अधिनियम व 4/21 खान व खनिज विकास एवं विनिमय अधिनियम से सम्बन्धि
दो अभियुक्त चन्दन यादव पुत्र शम्भू यादव, निवासी ग्राम चुप्पेपुर नौबादी, थाना चकरघट्टा, जनपद चन्दौली, उम्र लगभग 23 वर्ष
और जितेन्द्र दूबे पुत्र प्रभाशंकर दूबे, निवासी दुबार कला, थाना लालगंज, जनपद मीरजापुर हाल-पता बिल्ली चढाई, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र को मुखबिर की सूचना पर बिल्ली मारकुण्डी, चोपन से गिरफ्तार कर कब्जे से 02-02 सेट फर्जी परमिट की कॉपी व 02 अदद मोहर बरामद कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास निम्नलिखित है-
पुलिस द्वारा गिरफ्तार जितेंद्र दुबे का अपराधिक इतिहास मु0अ0सं0 690/2021 धारा 379, 411, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि व 3/58/72 खान अधिनियम व 4/21 खान व खनिज विकास एवं विनिमय अधिनियम, थाना रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र। मु0अ0सं0 691/2021 धारा 379, 411, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि व 3/58/72 खान अधिनियम व 4/21 खान व खनिज विकास एवं विनिमय अधिनियम, थाना रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र ।
इसी तरह चन्दन यादव का अपराधिक इतिहास .मु0अ0सं0 689/2021 धारा 379, 411, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि व 3/58/72 खान अधिनियम व 4/21 खान व खनिज विकास एवं विनिमय अधिनियम, थाना रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र ।
कूटरचित तरीके से परमिट बचने वालो को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 विनय कुमार सिंह, चौकी प्रभारी सदर अस्पताल,आरक्षी शिवचन्द पटेल और आरक्षी शैलेश कुमार शामिल रहे।
