सोनभद्र। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्म नगर में स्थित एक मैरिज लान में वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान दूल्हे द्वारा हर्ष फायरिंग किया गया जिसमे एक सेना के जवान की गोली लगने से मौत हो गयी। इस सम्बन्ध में पुलिस ने दूल्हे को पुलिस ने पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्रान्तर्गत में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में मनीष मद्धेशिया पुत्र स्व राधेश्याम द्वारा की गयी हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक व्यक्ति (आर्मी में हवलदार के पद पर कार्यरत) बाबूलाल यादव पुत्र दयाराम, निवासी महुंआरी, तेन्दु
(40 वर्ष
) की मृत्यु हो गयी । जिसके पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर धारा 304 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर घटना में संलिप्त मनीष मद्धेशिया उपरोक्त को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर शादी मे बने स्टेज के पीछे से पिस्टल .32 बोर
, 4 जिन्दा कारतूस व
एक फायर शुदा कारतूस बरामद किया गया । उक्त बरामदगी के आधार पर पंजीकृत अभियोग मे धारा 25(9) आयुध संशोधन अधिनियम 2019 व धारा 27 आयुध अधिनियम की बढ़ोत्तरी की गयी ।
इस हर्ष फायरिंग करने वाले दूल्हे को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पाण्डेय, आरक्षी अजय कुमार मौर्य और आरक्षी रमेश गोंड़ शामिल रहे।
