12500 रूपये नगद किया गया बरामद
सोनभद्र। पिपरी पुलिस द्वारा
एलम्युनियम सिल्ली चोरी के मामले में फरार चल रहे तीन चोरों को गिरफ्तार किया जिनकी निशान देही पर 15 लाख रुपये लागत की 290 सिल्ली और 12, 500 रुपये नगद बरामद किया।
पुलिस ने बताया कि स्थानीय थाना पर धारा 407, 411, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि से सम्बंधित मनोज वर्मा पुत्र जीतलाल वर्मा निवासी ग्राम नरायनपुर, थाना लम्हुआ, जनपद सुल्तानपुर उम्र लगभग 34 वर्ष
, मोहम्मद हुसैन पुत्र जाफर हुसैन निवासी A-303 आस्मिता उपहार, पूनम सागर काम्पलैक्स, मीरा रोड ईस्ट, थाना पूनम सागर काम्पलेक्स, जनपद थाणे, (मुम्बई) हाल- पता रूम नं0-108 जन्नत गेस्ट हाउस, हुसैन टेकरी, थाना जावरा, जनपद रतलाम (म0प्र0) उम्र लगभग 34 वर्ष
और सादाव खाँ उर्फ राजू पुत्र आमिर खाँ निवासी पाल्यारोड नागदा ज़क्शन, थाना नागदा मण्डी, जनपद उज्जैन (म0प्र0) उम्र लगभग 21 वर्ष को गिरफ्तार
किया गया। इनकी निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरी किय गये कुल 290 नग एल्यूमीनियम की सिल्ली जिसकी (अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये) व 12500 /- रूपया नगद बरामद किया गया
।
इन चोरों को गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 शिव कुमार सिंह, चौकी प्रभारी रेनुकूट, मुख्य आरक्षी इस्माईल अहमद, आरक्षी मनोज कुमार और आरक्षी अखिलेश वर्मा शामिल रहे।
