बृजेश शर्मा
डाला (सोनभद्र)। जिले की नवनिर्मित नगर पंचायत डाला बाजार में स्टेट हाईवे हाथीनाला – नारायणपुर मुख्य मार्ग पर सेक्टर सी मोड़ से हनुमान मंदिर संपर्क मार्ग पर भारी जलजमाव होने से उसका पानी मलिन बस्ती के घरों मे घुस जाया करता रहा है जिससे आजिज आकर बस्ती के लोगों द्वारा हमेशा मांग किया जाता रहा। बस्ती की उक्त समस्या से निजात दिलाने के लिए स्थानीय अल्ट्राटेक सीमेंट प्रबंधन ने आगे हाथ बढ़ाया और उक्त स्थल पर सीएसआर मद से नाली निर्माण का कार्य करा दिया किन्तु उक्त नाली को ऊपर से पटिया द्वारा ढकवाया नहीं गया जिससे आए दिन राहगीर ,बच्चे और पशुओं को उक्त नाली में गिरने का भय बना रहता है। अब बरसात शुरू होने से नाले में पानी भरने लगा है जिससे खुली नाले में लोगो के गिरने का भय बना हुआ है।

इस नाले में कुछ दिन पूर्व एक गाय गिर गई थी जिसे काफी मशक्कत के बाद उक्त नाली में से निकलवाया गया था। उक्त नाली को ऊपर से पटिया द्वारा ढकवा ने के संबंध में सीमेंट फैक्ट्री प्रबंधन से बात किया गया तो उनके द्वारा कहा गया की उक्त नवनिर्मित नाली को ऊपर से पटिया द्वारा ढकवा ने की जिम्मेदारी नगर पंचायत प्रशासन ने लिया है। अभी तक नगर पंचायत द्वारा नवनिर्मित नाली को ढकवाया गया नही है जिससे नाले में किसी भी व्यक्ति या पशुओं के गिरने का भय हमेशा बना रहता है स्थानी मलिन बस्ती के लोगों ने सुरक्षा की दृष्टि से उक्त नाली को ऊपर से पटिया द्वारा ढकवा ने की मांग स्थानीय प्रशासन से किया है।
