सोनभद्र। पतंजलि योग समिति आजादी के 75 वा वर्ष पूर्ण होने पर आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को भव्यतापूर्ण मानने की तैयारी में जुट गया है। जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि 21 जून को शिवजी स्टेडियम में मनाया जाएगा , जिसके लिए न्यू कालोनी और अंबेडकर नगर में योग शिक्षकों व साधकों ने घर घर जाकर सम्पर्क अभियान चलाया है। समिति द्वारा नगरवासियों से निवेदन किया है कि 21 जून को सुबह 5 शिवाजी स्टेडियम में जुरूर पहुचे और अपने को निरोगिता रखने के लिए दिनचर्या में योग को अपनाए।
पतंजलि योग परिवार प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आजादी के 75 वे वर्ष पूर्ण होने पर भव्य / दिव्य तरीके से शिवाजी मिनी स्टेडियम सोनभद्र नगर ( बैंक ऑफ बड़ौदा के पास) मे प्रातः 5:00 बजे से 6:30 बजे तक मना रहा है।
जिसमें आप सभी नगर वासियों से सादर निवेदन है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में परिवार सहित सम्मिलित होकर नियमित योग करने की संकल्प लें तथा अपने,अपने परिवार व पास पड़ोस को स्वस्थ रखें।
