लूट में शामिल आठ वांछित अभी भी फरार चल रहे है
सोनभद्र।स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के लोढ़ी टोल प्लाजा के पास बस कंडक्टर से हुई लूट के मामले में आज दो और लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिनके पास से लूट के 20 हजार रुपये भी बरामद हुए है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुखन्दन प्रजापति पुत्र रामलाल प्रजापति निवासी हरिहरपुर, थाना सरई, जनपद सिंगरौली (म0प्र0) द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज पर सूचना दी गयी कि समय सुबह लगभग 04.00 बजे जब वह अपनी बस संख्या CG10 G 1465 को लेकर मारकुण्डी घाटी के पहले टोल प्लाजा के करीब 500 मीटर आगे बस से उतरे थे कि उसी समय कुछ अज्ञात व्यक्ति पीछे से आकर मेरे जेब में रखे भाड़े का 79,300 रुपये तथा मेरे पर्स में आधार कार्ड, एटीएम, पैनकार्ड, लाइसेंस, वोटर आइडी व 1400 रूपये थे को लूट लिया गया ।

उक्त सूचना पर थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0 407/2022 धारा 395/412 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था
। 15 जून को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर लोढ़ी खनन बैरियर टोल प्लाजा बोर्ड के पास से लूट की घटना में संलिप्त व्यक्तियों में से दो
वांछित विकास यादव पुत्र रमेश यादव निवासी खड़िया, थाना शक्तिनगर, उम्र लगभग 24 वर्ष
और जद्दू पुत्र रामसुभग निवासी घसिया बस्ती, थाना रॉबर्ट्सगंज,
उम्र लगभग 22 वर्ष को पकड़ लिया गया
। इन गिरफ्तार
वांछितों के पास से जामा तलाशी में अभियुक्त विकास यादव उपरोक्त के कब्जे से 15000 रुपये, एक आधार कार्ड, एक एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड, एक मतदाता पहचान पत्र व अभियुक्त जद्दू उपरोक्त के कब्जे से 5000 रुपये बरामद किया गया । उक्त लूट की घटना में अभी कुल 08 नफर अभियुक्तगण वांछित हैं जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है ।
अभियुक्त विकास यादव का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0-407/2022 धारा 395/412 भादवि थाना रॉबर्ट्सगंज,जनपद सोनभद्र
2. मु0अ0सं0-230/2020 धारा 379 भादवि थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र
3. मु0अ0सं0-351/2019 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र
4. मु0अ0सं0-681/2018 धारा 8/21 NDPS एक्ट, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
इन लुटेरों को गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पाण्डेय, उ0नि0 विनय कुमार सिंह चौकी प्रभारी सदर अस्पताल,हे0का0 छेदी सिंह,का0 अजय कुमार मौर्य और का0 शिवचन्द पटेल शामिल रहे।
