जिला प्रशासन को 9 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा
सोनभद्र। जिले में बालू , मोरंग, गिट्टी व बोल्डर की खदानों में बड़े पैमाने पर अवैध खनन एवं परिवहन किया जा रहा है । जिसकी लगातार शिकायत की जा रही है पर कोई कार्यवाही नही किया जा रहा है। जनपद में लगातार अपराधिक घटनाएँ घटित हो रही है। महँगाई लगातार बढ़ती जा रही है किसानों छात्रों नौजवानों व मजदूरों एवं व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। उक्त बाते समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय यादव ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन के दौरान कहा।
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए अपनी मांगों को बताया कि जनपद में बालू , मोरंग, गिट्टी व बोल्डर की खदानों में अवैध खनन हो रहा है जिसमे खनन विभाग, वन विभाग, राजस्व विभाग के क्षेत्रीय लेखपाल व पुलिस विभाग की अवैध खनन माफियाओं के साथ बड़े पैमाने पर संलिप्तता है । इनकी संलिप्तता के बिना इतना बड़ा अवैध खनन / परिवहन सम्भव नहीं है। अवैध खनन किये गये खनिजों का परिवहन किन परिस्थितियों में सम्भव हो पा रहा है। उन्हें एमएम -11 कहा से प्राप्त हो रहा है अथवा उनके द्वारा सम्बन्धित विभागों की मिली भगत से बिना एमएम-11 के ही परिवहन किया जा रहा है।
जिलाध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि जनपद के ग्राम अगोरी खास एवं भगवा में संचालित बालू की खदानों में सर्वोच्च न्यायालय की अवहेलना व खनिज नियमों को ताक पर रख कर नदी की धारा को परिवर्तित कर बड़ी बड़ी मशीनें लगा कर अवैध खनन किया जा रहा है, जिससे जलीय जन्तुओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।जनपद में प्रतिदिन लगभग 2000 ट्रकों द्वारा खनिजों का परिवहन किया जाता है किन्तु मात्र 100 या 200 गाड़ी ही एमएम-11 लेकर चलती है बाकी ट्रके बिना एमएम-11 के ( बिना परमिट) विभागीय अधिकारियों के मिली भगत से खनिजों का ( परिवहन कर रही है। जिससे बहुत भारी राजस्व की क्षति हो रही है। जिले में कभी कभार अभियान चलाने पर चन्द गाड़ियों पर कार्यवाही कर केवल खानापूर्ति की जाती है बाकी अवैध खनन व अवैध परिवहन का खेल निरन्तर चलता रहता है उपरोक्त बिन्दुओं पर जाँच करा कर सम्बन्धित पट्टाधारकों एवं इनके साथ शामिल सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही किया जाना नितान्त आवश्यक है।
जनपद में एमएम -11 जनरेट हेतु जारी पन्ने पर मुहर व क्रमांक अंकित कर खनन पट्टाधारकों को 31 हजार रूपये प्रति गड्डी की दर से जबरन खनन विभाग द्वारा अवैध वसूली कर उपलब्ध कराया जाता है, जबकि पूरे प्रदेश में ऐसा कोई प्राविधान नहीं है। सोनभद्र में ही पन्ना उपलब्ध कराने के नाम पर खनन विभाग द्वारा भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इसे तत्काल बंद किया जाय एवं इसमें संलिप्त लोगों पर कार्यवाही किया जाय। वही गिट्टी व बालू के परिवहन में संचालित 70 प्रतिशत ट्रकों पर आरटीओ की मिलीभगत से नम्बर प्लेट नहीं लगे है यदि किसी में लगा भी है तो उसे मिटा दिया गया है,जिससे वो घड़ल्ले से ओवर लोड लेकर बिना परिमिट के परिवहन कर सकें। इस पर तत्काल कार्यवाही कर रोक लगाया जाना आवश्यक है। गिट्टी व बालू के दाम आसमान छू रहे है इस पर रोक लगायी जाय।
जिलाध्यक्ष ने जिला प्रशासन को अवगत कराया कि जनपद में व्यापक पैमाने पर बिजली कटौती की जा रही है, जिससे जनता परेशान है। 24 घण्टे बिजली व्यवस्था की जाये जनपद में अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न बंद किया जाये एवं सरकार उनकी व्यवस्था करें। जनपद में लगातार आपराधिक घटनाएँ घटित हो रही है इन पर तत्काल रोक लगाते हुए सभी घटनाओं का पर्दाफास किया जाये एवं दोषियों के उपर कड़ी से कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जाये। उक्त बिन्दुओं को गंभीरतापूर्वक संज्ञान में लेते हुए उचित कार्यवाही करने की कृपा करें अन्यथा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जनपद में हो रहे अवैध खनन स्थलों पर धरना प्रर्दशन के लिए बाध्य होगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी
इस मौके पर महासचिव सईद कुरैशी, मीडिया प्रभारी महफूज़ खाँ व परमेश्वर यादव,राम सेवक यादव, अनिल कुमार यादव,प्रदीप कुमार कनौजिया,ओमप्रकाश त्रिपाठी, अजय यादव,सत्यम पाण्डेय, आंनद शुक्ला,नजमुद्दीन, अनवर कुरेशी ,नातिक असरफ,कामरान उल्लाह खान,दया राम,कुशल सिंह,बुद्धि राम, सुल्तान कुरैशी,ताहिर अहमद,विजय पाण्डेय, जितेंद्र गुप्ता, किशुन, राजू शर्मा,जितेंद्र कुमार,दिनेश अग्रहरि,आदि लोग उपस्थित रहे।
