राजेश कुमार पाठक
सोनभद्र। जिले में आज दोपहर अचानक मौसम में हुए बदलाव से लोगो ने तपती गर्मी से थोड़ी राहत जरूर महसूस किया होगा तो वही तेज आंधी और बरसात से एक परिवार की छत ही उजड़ गयी। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुसी कैथी गांव में दोपहर के समय अचानक आई आंधी-पानी से देवदत्त उपाध्याय के कच्चे घर पर लगा सेड उखड़ गए और कई टुकड़ों में बिखर गया। इससे उनकी अपूर्णीय क्षति हुई है। इसकी सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को देकर मुआवजा दिलाने की मांग जिला प्रशासन से किया है।
