सोनभद्र। जनपद पुलिस ने बीती रात्रि में अभियान चला कर कुल 45 वांछित अभियुक्तों व वारण्टियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस उपमहानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह के
निर्देश बीती रात्रि में वांछित अभियुक्तों एवं वारंटियों की गिरफ्तारी
को लेकर विशेष अभियान
चलाया जा रहा है। जिसके तहत बीती रात में जनपदीय पुलिस द्वारा दबिश देकर 12
वाछिंत अभियुक्तों व 33 वारंटियों की गिरफ्तारी की गयी । उक्त गिरफ्तारी में थाना रॉबर्ट्सगंज द्वारा 07 नफर, थाना पन्नूगंज द्वारा 01 नफर, थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस द्वारा 01 नफर व थाना विण्ढमगंज पुलिस द्वारा 03 नफर अभियुक्त, कुल-12 नफर वाछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । इसी प्रकार वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान में थाना रॉबर्ट्सगंज द्वारा 10, थाना करमा द्वारा 02, थाना घोरावल द्वारा 05, थाना पन्नूंगज द्वारा 02, थाना रामपुर बरकोनिया द्वारा 03, थाना बभनी द्वारा 03 ,थाना ओबरा द्वारा 01, थाना चोपन द्वारा 01, थाना दुद्धी द्वारा 02, थाना म्योरपुर द्वारा 01, थाना बीजपुर द्वारा 01, थाना अनपरा द्वारा 01, थाना शक्तिनगर द्वारा 01 नफर , कुल 33 नफर वारण्टियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज
दिया ।
