घटना में शामिल सात लुटेरो की तलाश में जुटी पुलिस
सोनभद्र। जिले की क्राइम ब्रांच व सदर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा लोढ़ी टोल प्लाजा के पास से एक प्राइवेट बस कंडक्टर से हुई लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन लुटेरों को लूट के 14 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया।
6 जून को सुखन्दन प्रजापति पुत्र श्री रामलाल प्रजापति निवासी हरिहरपुर, थाना सरई, जनपद सिंगरौली (म0प्र0) द्वारा
कोतवाली पुलिस को सूचना
दिया कि सुबह लगभग 04.00 बजे मैं अपनी बस संख्या CG 10 G 1465 को लेकर मारकुण्डी घाटी के पहले टोल प्लाजा के करीब 500 मीटर आगे बस से उतरा उसी समय 3-4 अज्ञात व्यक्ति पीछे से आकर मेरे जेब में रखे भाड़े का 79,300 रुपये तथा मेरे पर्स में आधार कार्ड, एटीएम, पैनकार्ड, लाइसेंस, वोटर आइडी व 1400 रूपये थें जिसे लूट लिया गया
।
उक्त सूचना पर पुलिस
द्वारा धारा 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था । उपरोक्त घटना मे संलिप्त वांछित
लुटेरों की गिरफ्तारी व खुलासा के लिए
पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह
द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) तथा क्षेत्राधिकारी नगर को विशेष निर्देश दिये गये । क्षेत्राधिकारी नगर के
नेतृत्व में अपराध शाखा की स्वाट/एसओजी टीम व प्रभारी निरीक्षक थाना रॉबर्ट्सगंज की टीमों का गठन किया गया । आज स्वाट/एसओजी टीम तथा थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि पूर्व में लूट की घटना में संलिप्त व्यक्तियों द्वारा ईको प्वाइंट के पास किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है जल्दी किया जाये तो पकडे जा सकते है
। उक्त सूचना पर विश्वास कर समस्त पुलिस बल द्वारा ईको प्वाइण्ट स्पीड़ ब्रेकर के पास से तीन
लुटेरों विनोद पुत्र घूटुर निवासी घसिया बस्ती 23 वर्ष
, मुसाफिर पुत्र भुनेश्वर निवासी घसिया बस्ती
30
वर्ष और नन्दलाल पुत्र रामसुभग निवासी घसिया बस्ती 37 वर्ष को पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार
लुटेरो के कब्जे से लूट के कुल 14,140 रुपये बरामद किया गया तथा उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0-407/22 धारा 395, 412 भादवि में तरमिम कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। उक्त लूट की घटना में अभी कुल 10 नफर अभियुक्तगण वांछित है जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है ।
इन लुटेरों में गिरफ्तार मुसाफिर का आपराधिक इतिहास मु0अ0सं0-1211/2010 धारा 8/20 NDPS Act थाना राबर्ट्सगंज और मु0अ0सं0-407/2022 धारा 395, 412 भादवि थाना राबर्ट्सगंज में दर्ज है।
तीनो लुटेरों के पास से जमा तलाशी में विनोद के कब्जे से 4,520 रुपये, मुसाफिर के कब्जे से 4,850 रुपये और नन्दलाल के कब्जे से 4,770 रुपये तथा कुल लूट के 14,140 रूपये बरामद किया गया।
इन लुटेरों को गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में प्र0नि0 दिनेश प्रकाश पाण्डेय , उ0नि0 विनय कुमार सिंह चौकी प्रभारी सदर अस्पताल, उ0नि0 जितेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी चुर्क, उ0नि0 ज्ञानेन्द्र सिंह, प्रभारी एसओजी टीम, उ0नि0 शशि भूषण प्रभारी स्वाट टीम,हे0का0 अतुलसिंह, हे0का0 जगदीश मौर्या, हे0का0 अमर सिंह, का0 रितेश पटेल, का0 प्रेम प्रकाश चौरसिया एसओजी/स्वाट टीम , हे0का0 विनोद कुमार यादव, हे0का धर्मेन्द्र कुमार, का0 शिवचन्द पटेल, का0 कौशलेश सिंह, का0 अजय मौर्य, रि0का0 शैलेश कुमार शामिल रहे ।
