ब्रेकिंग
सोनभद्र। मकान का बारजा तोड़ते समय दो लोग गिरे
राजगीर मिस्त्री की मौत , एक युवक की हालत नाजुक
अतिक्रमण की जद में आये मकान का तोड़ रहे थे बारजा
राजगीर मिस्त्री अजय विश्वकर्मा पुत्र सन्तोष निवासी बंजरिया थाना पन्नूगंज की इलाज के दौरान हुई मौत
एकत्साम खान पुत्र जमीर 14 वर्ष निवासी बेलाटांड़ गम्भीर रूप से हुआ घायल
देर रात्रि की घटना
मौके पर पहुची पुलिस ने दोनो घायलों को जिला अस्पताल भेजा
प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने ट्रामा सेन्टर वाराणसी किया रेफर
इलाज के दौरान राजगीर मिस्त्री की हुई मौत
मकान मालिक के बेटे का ट्रामा सेन्टर वाराणसी में चल रहा इलाज
शाहगंज थाना क्षेत्र के बेलाटांड़ गांव की घटना
