सोनभद्र। अपना दल एस के तत्वाधान में जनपद सोनभद्र के विधानसभा दुद्धी में ब्लॉक म्योरपुर के सभागार में अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्षा व केंद्रीय मंत्रीअनुप्रिया पटेल के निर्देश पर आदिवासी समाज के महानायक बिरसा मुंडा का शहीदी दिवस जिलाध्यक्ष सत्यनरायण पटेल की अध्यक्षता में मनाया गया।
इस कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व विधायक सोरांव डॉक्टर जमुना प्रसाद सरोज व विशिष्ट अतिथि श्रमिक मंच के प्रदेश अध्यक्ष अंजनी पटेल, म्योरपुर ब्लाक के ब्लाक प्रमुख मानसिंह गौंड रहे और कार्यक्रम का संचालन दुद्धी विधानसभा के अध्यक्ष राम सुरेश कुशवाहा ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा आदिवासी समाज के महानायक बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए किए।
आदिवासी समाज के विद्यार्थियों ने मुख्य अतिथि के सामने अपनी परंपरागत गीत की प्रस्तुति भी किया जिसको सभी लोगों ने खूब सराहा तत्पश्चात मुख्य अतिथि भगवान बिरसा मुंडा के संघर्षों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आदिवासी समाज के महानायक के रूप में अपने हक व अधिकारों की लड़ाई लड़ी बिरसा मुंडा एक भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और आदिवासी नेता थे जिनका जन्म 15 नवंबर 1878 को हुआ था। उनके भाषण और उनके व्यक्तित्व के लिए बिरसा भगवान और धरती आबा के रूप में भी जाना जाता है जो लोगों को प्रोत्साहित करता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिले के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल ने कहा कि बिरसा मुंडा आदिवासियों के लिए प्रेरणादायक थे वे आदिवासियों के लिए सदैव पूजनीय रहेंगे तथा मुख्य अतिथियों व कार्यकर्ताओं का स्वागत अभिनंदन भी किया।
इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच आनंद पटेल दयालु , श्रमिक मंच के प्रदेश सचिव विनोद यादव, महताब आलम, रविंद्र यादव, जिला उपाध्यक्ष मुकेश पटेल तरंग, जिला महासचिव राजकुमार बौद्ध , वरिष्ठ नेता सुरजीत पटेल, जिला कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर पटेल, जिला मीडिया प्रभारी विकास पटेल, जोन अध्यक्ष वीरेन्द्र पटेल , सत्यम पटेल और अपना दल एस के तमाम सैकड़ों कार्यकर्ता आदिवासी समाज के क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी वीर बिरसा मुंडा को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किया।
