सोनभद्र। मदरसा दारुल उलूम गरीब नवाज सोनभद्र नगर में हज पर जाने वाले सभी हाजी साहबान को ट्रेनिंग व टीकाकरण किया गया। इन सभी हाजी साहबान को ट्रेनर हाजी आरिफ ने ट्रेनिंग दिया। जनपद से 27 हाजी हज पर जा रहे हैं।
टीकाकरण में डॉ अनिल कुमार, मनोज कुमार फार्मासिस्ट मोहम्मद नसीम शाह, नसीमा बेगम आदि लोगों ने टीकाकरण की कार्यवाही को पूरा कराया। इस दौरान सदर मुस्ताक खां, हिदायत उल्ला खान , मोहम्मद ताहा, दाऊद मौलाना खुर्शीद अहमद, मौलाना तौसीफ सभी लोगों ने हाजियों की खिदमत किया और दुआ की गई की हज का सफर आसानी से हो वह अपने मुल्क की तरक्की व खुशहाली के लिए भी दुआ मांगी गई जाने वाले हाजियों में मोहम्मद तलहा,अख्तर आलम ,अब्दुल करीम ,अनीशा बानो, मुसर्रत , फरजान अली, अख्तरी बेगम आदि शामिल है।
