ब्रेकिंग
सोनभद्र । हरसेवानंद स्कूल मे 12 की परीक्षा देने गयी छात्रा हुई लापता ।
छात्रा अग्रिमा जायसवाल परीक्षा देने के बाद स्कूल परिसर के बाहर से हुई लापता ।
छात्रा ने परीक्षा खत्म होने के बाद अपने पिता को किया था फोन ।
पिता से बात करते हुये कहा की जल्द आटो से घर आ रही है ।
दोपहर 12:30 बजे परीक्षा खत्म हुई थी 12:42 पर स्कूल परिसर से निकली थी बाहर ।
मिशन अस्पताल के पास घर नही पहुंचने पर परिजन हुये परेशान ।
पिता सन्तोष जायसवाल रोडवेज बस स्टैण्ड परिसर मे कैन्टीन चलाते है।
रावर्ट्सगंज कोतवाली मे पिता संतोष जायसवाल ने दिया तहरीर , पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा किया दर्ज ।
रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के चुर्क स्थित हरसेवानन्द स्कूल के बाहर की घटना ।
