सोनभद्र। सदर तहसील के राजस्व बन्दी गृह में बन्द एक बकायेदार की सन्दिग्ध परिस्थितियों में 19 मई को हुई थी, जिसकी मजिस्ट्रेटी जांच के लिए जिला मजिस्ट्रेट ने एसडीएम कलेक्ट्रेट को नामित किया है। विधानसभा सत्र की समाप्त होने के बाद जनपद में पहुचे सदर विधायक ने सीधे राजस्व बन्दी गृह का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां व्याप्त दुर्व्यवस्थाओं को देख कर विधायक ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया की बंदी गृह में बंद बकायेदारों को शुद्ध खाना व पानी की व्यवस्था की जाए जिससे कि वहां बंद व्यक्ति को किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े।
बताते चले कि इस घटना को लेकर संगठनों व भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी द्वारा न्यायिक जांच की मांग किया गया है।राजनीतिक दलों ने तहसील प्रशासन आज सदर विधायक भूपेश चौबे जी द्वारा तहसील प्रांगण में राजस्व बंदि गृह का निरीक्षण किया गया।
उक्त मौके पर नगर अध्यक्ष बलराम सोनी, जिला मंत्री संतोष शुक्ला , गौरव शुक्ला , संजीव श्रीवास्तव, विमलेश पटेल, उत्कर्ष पाण्डेय , सत्य प्रकाश तिवारी समेत तहसील के अधिकारी व कर्मचारी आदि लोग उपस्थित रहे।
