सोनभद्र। जिले में पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक
अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के
निर्देश पर अवैध शस्त्र बरामदगी एवं गिरफ्तारी
को लेकर ऑपरेशन पाताल
चलाया जा रहा है।
आज ऑपरेशन पाताल के तहत थाना रायपुर पुलिस द्वारा
खलियारी पोखरा मोड़ के पास से चेकिंग के दौरान
एक बदमाश को तमंचा के साथ गिरफ्तार किया है।
रायपुर थाना पुलिस ने मनीष कुमार
जायसवाल पुत्र श्याम बहादुर
जायसवाल निवासी सरईगढ़ के कब्जे से
एक अवैध तमंचा मय (315 बोर)
व जिंदा कारतूस बरामद कर उपरोक्त के सम्बन्ध में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की गयी
। इस अभियुक्त का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है,
मु0अ0सं0 – 244/09, धारा 379, 411, 414 भादवि, थाना रायपुर, मु0अ0सं0 – 08/2021, धारा 457, 380, 411 भादवि, मु0अ0सं0 – 09/2021, धारा 457, 380, 411 भादवि और मु0अ0सं0 – 53/2021, धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट सभी रायपुर थाना पर दर्ज है।
इसे गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में व0उ0नि0 वंश नारायण राय, हे0का0 देवपूजन चौबे और हे0का0 अवधेश यादव शामिल रहे।
