शक्तिनगर(सोनभद्र)। केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई शक्तिनगर भर्ती केन्द्र पर आरक्ष
क , जी0डी 2021 पद के लिए हो रही
भर्ती परीक्षा
में शारीरिक दक्षता
परीक्षा देने आए पांच अभ्यर्थी को एसएसटीपीएस सीआईएसएफ यूनिट शक्तिनगर के भर्ती बोर्ड मेम्बर्स, विजिलेंस सीआईएसएफ व थाना शक्तिनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार करने में सफल रही।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की शक्तिनगर इकाई में आरक्षक व जीडी 2021 पद के लिए लिखित परीक्षा होने के उपरांत आज शरीक्षक दक्षता की परीक्षा हो रही थी जिसमे भरत कुमार यादव पुत्र काशीनाथ यादव निवासी सिवांचल वंगलाघाट सिलचर कछार असम, आदर्श कुमार यादव पुत्र देवपूजन यादव निवासी चन्द्रमरी वंगाली टिनशुकिया असम, दुर्गेश चौहान पुत्र रामलाल चौहान, निवासी दिहरा, पोस्ट तिलसरा, जनपद गाजीपुर, उ0प्र0 द्वारा लम्बाई व सीने में छूट पाने के लिए असम राज्य से फर्जी कूट रचित निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा शपथ पत्र बनवाकर उक्त प्रचलित भर्ती प्रक्रिया में सम्मलित होने आये थे
। इनके दस्तावेज जांच के दौरान फर्जी कूट रचित दस्तावेज पाये जाने पर
एसएसटीपीएस सीआईएसएफ तथा विजिलेंस एवं भर्ती बोर्ड अध्यक्षों द्वारा उन्हें हिरासत में लिया गया
। इसके साथ ही दो अन्य अभ्यर्थियों विकास कुमार पुत्र भोला यादव निवासी डुमरिया, पोस्ट अमदहा,
नौगढ़
चन्दौली और राकेश कुमार यादव पुत्र भरत लाल यादव, बलुआं नहवां, थाना बड़ागांव, जनपद वाराणसी द्वारा अपने स्थान पर किसी दूसरे को परीक्षा केन्द्र पर बैठाकर दलाल के माध्यम से लिखित परीक्षा दिलवायी थी
। वही शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान
इन दोनों का फोटो व फिंगर प्रिंट मैच न होने पर
एसएसटीपीएस सीआईएसएफ तथा विजिलेंस एवं भर्ती बोर्ड अध्यक्षों द्वारा उन्हें हिरासत मे लिया गया
। इन पांचों अभ्यर्थियों के पास से कूटरचित फर्जी दस्तावेज बरामद किया गया है।
उक्त प्रकरण के दृष्टिगत भर्ती बोर्ड मेम्बर –II सहायक कमाण्डेट देवचन्द द्वारा थाना शक्तिनगर पर लिखित तहरीर दी गयी जिसके आधार नियमानुसार गिरफ्तारी की गयी तथा उक्त के सम्बंध में थाना स्थानीय पर धारा 419/420/467/468/471
के तहत विरूद्ध
मुकदमा पंजीकृत कर
पांचों अभ्यर्थियों को न्यायालय
भेज दिया गया। भर्ती में प्रयोग किये गये कूट रचित फर्जी दस्तावेज ।
