सोनभद्र। राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन (भारत ) उ. प्र. अध्यक्ष राज कुमार सोनी की अगुवाई में स्टेट हाईवे कलवारी से खलियारी मार्ग पर रामगढ़ बाजार में नापी को देखते हुए आगामी चौड़ीकरण की आशंका को देखते हुए सोनभद्र नगर के व्यापारी एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता काफी संख्या में तेजी से एक जुट होकर जोगिया वीर मंदिर, रेलवे फाटक रोड सोनभद्र में सड़क पर आकर धरना -प्रदर्शन कर नगर से स्टेट हाइवे जाने का जमकर विरोध किया।
इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों और पीडब्लूडी विभाग पर सयुंक्त रूप से गोपनीय तरीके से लखनऊ भेजे गये प्रस्ताव के कारण 21 अगस्त 20220 को लोक निर्माण विभाग लखनऊ से स्टेट हाइवे घोषित होने की अधिसूचना जारी होने और स्टेट हाइवे का मानक मध्य सड़क से 60-60 फिट लिखित बताये जाने पर आगामी समय में सोनभद्र नगर को बर्बाद करने की योजना का आरोप पीडब्लूडी सहित जनप्रतिनिधियों के ऊपर लगाकर स्टेट हाइवे जैसे गंभीर मामले में नगर पालिका अध्यक्ष व प्रशासन पर मौन बने रहने का भी आरोप लगाया। नगर को बर्बाद होने से बचाने हेतू नगर के बाहर मानपुर, पकरी, घुवास नहर रोड आदि पर बाई पास बनाने की मांग मुख्यमंत्री व लोक निर्माण विभाग मंत्री के साथ जिलाधिकारी से किया गया।
वक्ताओं ने बाई पास की योजना नहीं बनने पर सोनभद्र नगर को बर्बाद होने की बात कहाँ और शीघ्र ही व्यापक पैमाने पर आंदोलन की घोषणा भी किया गया। इस मौके पर मानवाधिकार के सदर ब्लाक उपाध्यक्ष पवन मौर्या, मानवाधिकार नगर अध्यक्ष सरदार अर्जुन सिंह व नगर सचिव गणेश सोनी, व्यापारी अवधेश सेठ, अशोक सेठ आदि ने जनप्रतिनिधियों के ऊपर नगर को बर्बाद करने का आरोप लगाकर किसी भी कीमत पर नगर मे स्टेट हाइवे के नाम पर सड़क नहीं बनने देने की बात कहाँ और यदि सड़क चौड़ीकरण के माफत कोई कार्यवाही हुआ तो पूरा नगर आंदोलन करने को तैयार है।
वही प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार सोनी ने कहा कि यह जनपद की एक मात्र नगर पालिका परिषद होने के साथ जनपद का मुख्यालय भी है और पुराने नक्शे में इस नगर की रोड 30-35 फीट है और नगर पालिका द्वारा नगर के लोगों को खरीदी हुए जमीन को नामांतरण व दाखिल खारिज कर नाली के बाहर बसाने का कार्य कई वर्षो से किया जा रहा है और नगर में बने मकानों से हाउस टैक्स भी वसूला जाने का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष ने अपने कार्यकाल 2007 – 2012 में नगर की रोड पीडब्लूडी विभाग को हैंडओवर कर दिया जिससे नगर में सड़क बनने से आज स्टेट हाइवे होकर सबसे बड़ा खतरा बनकर सामने आ चूका है क्यों कि सोनभद्र नगर की घनी आबादी वाले मेन धर्मशाला, मेन चौक, रेलवे फाटक रोड के दोनों तरफ जिस पर लगभग पंद्रह – बीस हजार लोगों के मकान -दुकान है।
पीडब्लूडी विभाग व जनप्रतिनिधियों द्वारा जबरन स्टेट हाइवे घोषित कराना नगर के कई हजार लोगों की आजीविका और जिंदगी के साथ बहुत बड़ा धोखा देने का काम किया गया है। जिसके कारण कई हजार लोग बेघर होंगे और हजारों लोगों की आजीविका खत्म हो जायेंगे जिससे नगर का विकास नहीं विनाश हो जायेगा और ऐसी योजना के जिम्मेदार स्थानीय जनप्रतिनिधि हैं। वही जो व्यापारी नेता है नगर के लोगों को आज भी गुमराह करके विश्वासघात कर धोखा देने का काम कर रहे हैं। ऐसें जन प्रतिनिधि व व्यापारी नेता रामगढ़ बाजार की नापी के बाद भी मौन धारण किये हुए है। आज वें लोग पूरी तरह से बेनकाब हो चूके है और आने वाले समय मे ऐसे लोगों से नगर की जनता सबक सिखाने को तैयार है। रामगढ़ मे नापी के बाद सोनभद्र नगर के व्यपारी काफी जागरूक हो चूके है और मानवाधिकार के माध्यम से जगह -जगह धरना -प्रदर्शन करके पूरे नगर के लोगों को आंदोलन मे जोड़कर शीघ्र ही बाजार को बंद कराकर बड़े पैमाने पर आंदोलन कर जनप्रतिनिधियों व अधिकारीयों का घेराव करेंगे। इसके साथ ही नगर को बर्बाद होने सें बचाने हेतू नगर के बाहर से बाई पास बनाने की मांग किया जायेगा और बाई पास की मांग नहीं माना गया तो अंतिम दम तक आंदोलन होंगे।

इस मौके पर मानवाधिकार नगर अध्यक्ष सरदार अर्जुन सिंह, गणेश सोनी, पवन मौर्य, प्रेम, गोविन्द, रामबचन, पुष्पेंद्र त्रिपाठी, प्रेम, राजा राम राजेश सहित तमाम व्यपारी संग मानवाधिकार कार्यकर्ता मौजूद रहे।
