सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल द्विवेदी ने पंचायत राज मंत्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी को शिकायत पत्र सौप कर मांग किया है कि जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी प्रदीप सिंह और मुख्य निर्माण वरिष्ठ लिपिक वंशीधर शर्मा की आपसी सांठगांठ द्वारा भ्रष्ट ठेकेदारों का एक सिंडिकेट बनाकर जिला पंचायत के कार्यो में भ्रष्टाचार व लूटखसोट किया जा रहा है। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी और वरिष्ठ निर्माण लिपिक की सम्पूर्ण सेवा पत्रावली एवम् इनकी, इनके पत्नी, बच्चों की सम्पूर्ण चल-अचल सम्पत्ति की उच्च स्तरीय जांच त्री-स्तरीय कमेटी बनाकर स्वयं अपनी निगरानी में कराये जाने की मांग किया है।
भाजपा नेता ने पंचायत राज मंत्री को पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि इनके द्वारा भ्रष्टाचार करके लूटे गये अथाह सम्पत्ति को अपनी पत्नी व बच्चों के नाम निजि उपयोग किये गये हैं और अपने प्रमोशन व स्थानांतरण में कई झूठे प्रपत्रों का इस्तेमाल किया गया हैं जो जांच में सामने आ सकता हैं। इसके साथ ही अपर मुख्य अधिकारी प्रदीप सिंह व बरिष्ठ लिपिक बंशीधर शर्मा द्वारा पंजीयन के नाम पर सोनभद्र के लोगों को परेशान किया जाता हैं उनका पत्रावली सही होने पर भी बत्तमीजी पुर्वक व्यवहार करके भगा दिया जाता हैं। कई बार इनका कहां सुनी, गाली गलौज, हाथा बाही तक की नौबत आ जाती हैं ये दोनों लोग अपने पार्टी के पदाधिकारी/जनप्रतिनिधियों/ कार्यकर्तायों व सामाजिक कार्यकर्तायों से काफी बत्तमिजी से पेश आते हैं। इन दोनों लोगों द्वारा किये गये सम्पूर्ण रजिस्ट्रेशन के प्रपत्रों/पत्रावलीयों की उच्च स्तरीय जांज की जाए इनके द्वारा 35000 (पैतीस हजार) प्रति रजिस्ट्रेशन कमीशन लिया गया हैं।
अपर मुख्य अधिकारी व वरिष्ठ लिपिक द्वारा डीएमएफ के धन का बंदरबांट किया जा रहा है , यह लोग अपने चहेते ठेकेदार को लगभग सात करोड़ सात लाख चौरासी हजार की लागत से वाराणसी शक्तीनगर मार्ग के खनन क्षेत्र डाला में (डाड़ी होटल से लंगड़ा मोड़ होते हुए कोठा टोला संम्पर्क मार्ग) सी.सी. रोड लम्बाई 2250 मीटर जनवरी 2022 प्रथम सप्ताह में अपने चहेते ठेकेदार को 40 प्रतिशत कमिशन लेकर अनुबंध किया गया छः माह में ही कार्य पुर्ण कराना था जो अभी शुरू भी नहीं हो पाया हैं।
वही विगत 20 वर्षों से यही अपना पाव जमाये मुख्य निर्माण वरिष्ठ लिपिक बंशीधर शर्मा व अपर मुख्य अधिकारी के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर धन उगाही व भ्रष्ट ठेकेदारों का एक सिंडिकेट बनाकर पर्याप्त भ्रष्टाचार सोनभद्र में किया जा रहा है।
इस सम्बंध में उच्च अधिकारियों की त्री-स्तरीय कमेटी बनाकर उपरोक्त बिन्दुओं की उच्च स्तरीय जांच स्वयं अपनी निगरानी मे कराकर, दोषीयों पर तत्काल कठोर व उचित कार्यवायी करने की मांग भाजपा नेता ने किया है।
