संजय सिंह
सोनभद्र। प्रदेश सरकार महिलाओ की सुरक्षा को लेकर सख्त है और इनको जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम भी चला रही है।आज पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा पुलिस लाइन चुर्क से महिला सुरक्षा/वीमेन पावर लाइन – 1090 के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु वाहन को हरी झण्डी देकर रवाना किया।
उक्त वाहन का उद्देश्य मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सुरक्षा एवं वीमेन पावर हेल्पलाइन – 1090 सम्बंधी जानकारी का आम जनमानस के बीच प्रचार-प्रसार करना है । उक्त वाहन को पुलिस लाइन चुर्क सोनभद्र से नामित सदस्यीय टीम के माध्यम से वीमेन पावर हेल्पलाइन – 1090 के शुभंकर के साथ रवाना किया गया । उक्त वाहन द्वारा जनपद में प्रमुख स्थानों जैसे – रॉबर्ट्सगंज, पन्नूगंज, ओबरा, चोपन एवं पिपरी थाना क्षेत्रान्तर्गत वीमेन पावर हेल्पलाइन – 1090 के सम्बंध में प्रचार-प्रसार किया जायेगा । इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री विनोद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन श्री विजय शंकर मिश्र, क्षेत्राधिकारी नगर श्री राजकुमार त्रिपाठी, प्रतिसार निरीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह, महिला थाना प्रभारी उ0नि0 संतू सरोज सहित अन्य अधिकारी एवं पुलिस कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
