सोनभद्र। प्रदेश सरकार द्वारा 26 मई को पेश किए गए बजट को आम जनमानस के लिए झुनझुना वाला व जन विरोधी बजट बताते हुए आज समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने झुनझुना लेकर प्रदर्शन किया गया। इस बजट से प्रदेश की जनता और बेरोजगार छात्रों को निराशा हाथ लगा है ना तो नौकरी मिली और ना ही चरम पर पहुची महंगाई से राहत, पेट्रोल डीज़ल महंगा हुआ है। वही कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा कि भाजपा सरकार केवल पूंजीपतियों को आगे बढ़ा रही है। इस बजट से लोगों मे निराशा हाथ लगी न तो नौजवान को नौकरी की बात हुई शिक्षा महंगा कर दिया गया, जनता महंगाई से परेशान है , दवा महंगा,कापी किताब महंगा , खाद्य पदार्थ महंगा इसलिए यह बजट बँटवारे वाला बजट है।
यही भाजपा सरकार अच्छे दिन का सपना जनता को दिखाकर वोट लिया और सरकार बनते ही प्रदेश मे हत्या, लूट , बलात्कार जैसी घटनाएं बढ़ गयी है, अपराध बढ़ने से व्यापारी परेशान है, दिन दहाड़े लूट हो रहा है। इसके साथ ही श्री यादव ने कहा कि भाजपा सरकार मे स्वास्थ्य व्यवस्था खराब है एम्बुलेंस सेवा जर्जर हालत मे है जबकि समाजवादी सरकार मे एम्बुलेंस व्यवस्था ठीक प्रकार से चल रही थी। प्रदेश की भाजपा सरकार मे एम्बुलेंस जर्जर हालत मे खड़ी है, किसान परेशान उसकी आय दोगुनी भी नहीं हुई।
पूर्व नगर सचिव मनीष त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश की जनता को धोखा दिया है और महंगाई बढ़ाकर केवल पूंजीपतियों को आगे बढ़ा रही है। गरीब और गरीब होता जा रहा है, खाद बीज महंगा है, किसान दुखी है।
प्रदर्शन मे मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता यशवंत चौधरी, आरएस श्रीवास्तव, हीरा सोनकर, गोपाल गुप्ता, हिफाजत, विजय केसरी, मुन्ना कुशवाहा, रवीन्द्र पटेल, मुन्ना सिंह, दीपक यादव समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
