सोनभद्र। जिले में केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी परियोजना हर घर नल योजना के तहत हो रहे में प्रयुक्त होने वाली पाइपों को कुछ लोगो द्वारा चोरी किया जा रहा था, जिसकी शिकायत कार्यदायी संस्था ने बीजपुर थाने में दर्ज कराया था। जिसकी पड़ताल में लगी पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली,इस चोरी में शामिल पांच चोरों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके पास से दो डीसीएम ट्रक, 92 पाइप और एक हाइड्रा को बरामद किया है।
पुलिस विज्ञप्ति के अनुसार थाना बीजपुर पुलिस द्वारा वादी दिनेश कुमार मुदुली पुत्र देवराज मुदुली पद – एचआर/एडमिन संस्था जीवीपीआर इजिनियर्स लिमिटेड हैदराबाद, झीलो बीजपुर ग्राम समूह पेय जल परियोजना नमामि गंगे, स्थायी पता ग्राम ओस्ता पली, थाना बालूगांल, जनपद खुर्दा, उडीसा द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर धारा 379, 411, 120बी भादवि से सम्बंधित
पांच अभियुक्तगण गोविन्द ठाकुर पुत्र हनुमत ठाकुर निवासी ग्राम सिलवानी थाना सिलवानी जनपद रायसेन मप्र, राजेन्द्र सिंह यादव पुत्र बलवन्त सिंह यादव निवासी ग्राम रामपुरा खर्द थाना सिलवानी जनपद रायसेन मप्र, कंचन सिंह गुर्जर पुत्र श्रीनारायण सिंह गुर्जर ग्राम गुर्जर थाना गुन्गा जनपद भोपाल मप्र, अर्जुन भगत पुत्र मुख्तार भगत निवासी ग्राम बरौली जनपद गोपालगंज (बिहार)
और राजेश कुमार पुत्र बदन प्रसाद निवासी पुनर्वास प्रथम बीजपुर, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार
किया। इनके कब्जे से दो डीसीएम वाहनों MP04GB5987 एवं MP04GB 5571 में लदे हुए क्रमशः 49 नग एवं 43 नग (कुल 92 नग) चोरी की गयी पाइप व लोड करने हेतु हाईड्रा बरामद
किया गया। इन सभी आरोपियों को सम्बंधित धारा में न्यायालय भेज दिया गया। इसके साथ ही इस मामले तीन अन्य आरोपियों की तलाश जा रही है ।
इन पाइप चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में व0उ0नि0 विनोद यादव, उ0नि0 राधेश्याम मौर्या, का0 यशवन्त सिंह और का0 अमित कुमार तिवारी शामिल रहे।
