सोनभद्र। शक्तिनगर
थाना क्षेत्र के शनिदेव मन्दिर बीना के पास से एक
युवक को पुलिस ने तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने आज शनि देव मन्दिर बीना के पास से मोहन स्वीपर पुत्र स्व0 राम प्रवेश स्वीपर निवासी काली मन्दिर बस स्टैण्ड, थाना शक्तिनगर
को गिरफ्तार किया जिसके पास से अवैध तमंचा (.315 बोर)
व एक जिन्दा कारतूस बरामद कर
किया गया। जिसके सम्बंध में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत
किया गया । मोहन माफिया गैंग
लीडर रोशन स्वीपर गैंग का सक्रिय सदस्य है ।
इस युवक को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 अश्वनी कुमार राय, हे0का0 महेन्द्र प्रताप सिंह, का0 सुभेन्द्र कुमार उपाध्याय शामिल रहे।
