सोनभद्र। जनपद मुख्यालय के व्यापारियों , एलडीएम , बैंक मित्र व फाइनेंसरों के साथ आज अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विनोद कुमार की अध्यक्षता में पुलिस लाइन चुर्क में बैठक आयोजित की गयी । बैठक में सुरक्षा ई दृष्टिकोण से दुकानों , संस्थानों , ग्राहक सेवा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की अपील किया गया।
पुलिस लाइन चुर्क स्थित सभागार कक्ष में व्यापारी सुरक्षा के सम्बन्ध में जनपद के प्रमुख व्यापारियों, उद्यमियों व पेट्रोल पम्प मालिकों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी
। गोष्ठी में जनपद के प्रमुख व्यापारियों, उद्यमियों, बैेक के एलडीएम व पेट्रोल पम्प मालिकों के साथ उनकी सुरक्षा को लेकर विचार-विमर्श किया गया
। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यापारियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपने-अपने दुकानों
, संस्थानों
, बैंक
व ग्राहक सेवा केन्द्रों मे सीसीटीवी कैमरे का प्रयोग करने हेतु बताया गया। साथ ही साथ उनकी समस्याओं के विषय मे जानकारी की गयी तथा उनके निराकरण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया व उनको सुरक्षा के सम्बंध मे पुलिस द्वारा हरसम्भव मदद का भरोसा दिलाया गया
। शासन उप्र द्वारा हटाये जा रहे अतिक्रमण के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय को व्यापारी बन्धुओं द्वारा ज्ञापन सौपकर कार्रवाई की अपील की गयी ।
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार त्रिपाठी व व्यापार संघ से रतनलाल गर्ग, राजेश गुप्ता, विमल अग्रवाल, मोहन केशरी, मिठाईलाल सोनी, देवेन्द्र सिंह
भण्डारी, राकेश जायसवाल, अजीत जायसवाल, प्रकाश केशरी,
मोहम्मद हिदायत उल्ला खॉ सहित जनपद के अन्य व्यापारीगण मौजूद रहे ।
