लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एडवोकेट अनिल द्विवेदी ने उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय से उनके सरकार आवास पर शिष्टाचार भेंट करके जनपद में राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर ज्ञापन दिया।
उन्होंने उच्च शिक्षा मंत्री को अवगत कराया कि प्रदेश के विंध्याचल मंडल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शासन द्वारा एक राज्य विश्वविद्यालय बनना प्रस्तावित हुआ,जो मण्डल के तीनों जनपद मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही में से कही भी किसी जिले मे बनवाया जा सकता हैं।
इसी संदर्भ में जनपद सोनभद्र की भौगोलिक परिस्थितियों से अवगत कराया कि चार राज्यो छत्तीसगढ़ , मध्य प्रदेश, बिहार व झारखण्ड से जनपद की सीमा लगती है और इन राज्यों सहित जनपद में वनवासियों की जनसंख्या सर्वाधिक है। इनके सर्वांगीण विकास के लिए सरकार प्रयासरत है ही इसके साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने अनुसांगिक संगठनों के साथ लगा हुआ है। जनपद में राज्य विश्व विद्यायल की स्थापना से चार राज्यो सहित मण्डल के तीनों जिले के युवाओं को शिक्षा का अवसर प्राप्त होगा।

उन्होंने मंत्री को बताया कि मिर्जापुर जनपद में काशी हिन्दू विश्व विद्यालय का दक्षिणी परिसर राजीव गांधी कैम्पस बरकछा में संचालित है, इसके साथ ही यहां से प्रयागराज की दूरी लगभग सौ किलोमीटर है वही भदोही जनपद से वाराणसी की दूरी बहुत कम है इसलिए सोनभद्र में राज्य विश्व विद्यालय की स्थापना सभी दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। उच्च शिक्षा मंत्री से हुई मुलाकात के सम्बंध में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा ‘युथ’ एडवोकेट,अनिल द्विवेदी ने बताया कि मंत्री जी से इस सम्बंध में सार्थक बात हुई है। इसके लिए पहल किया गया है कि शासन द्वारा इस प्रस्तावित राज्य विश्वविद्यालय को सोनभद्र मे बनवाने संम्बन्धित आग्रह पत्र दिये हैं। जिस पर मंत्री ने पूर्णरूप आश्वस्त किये और पूर्ण भरोसा दिये की राज्य विश्वविद्यालय जनपद सोनभद्र में ही बनवाने का पूरा प्रयास करेंगे, अभी समय हैं समय से सब हो जाएगा।
