एक मोबाइल फोन व 7500 रुपये नगद हुआ बरामद
सोनभद्र। जिले की क्राइम ब्रांच व सदर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से इटियास कार में कुल 20 किग्रा गांजा किया गया बरामद करने में सफल रही।
पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देश
पर मादक पदार्थो के व्यापार में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं । इस आदेश
पर अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के निर्देशन में स्वाट/एसओजी/सर्विलांस टीम तथा थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में
22 मई को उपरोक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बैजू बाबा मन्दिर के पास से एक इटियास कार UP 32 EL 2728 में बैठे
एक युवक महेश सोनकर पुत्र शिवमूरत सोनकर निवासी गुलामी का पुरा, थाना सिधारी, जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार कर
किया । जिसकी निशानदेही पर कार की डिग्गी में रखे बोरे से 20 किग्रा गांजा बरामद किया गया
।
पुलिस की पूछताछ करने पर अभियुक्त महेश ने बताया कि उसके द्वारा उड़ीसा से गांजा लाकर आजमगढ़ व उसके आस-पास के इलाकों में बेचा जाता है।
उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के संदर्भ में थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0 373/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है ।
इस गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सुकृत चौकी प्रभारी उ0नि0 धर्मनाथ सिंह, उ0नि0 ज्ञानेन्द्र सिंह प्रभारी एसओजी/सर्विलांस, उ0नि0 शशि भूषण प्रभारी स्वाट टीम, हे0का0 अतुल कुमार सिंह, हे0का0 शशि प्रताप सिंह, हे0का अमर सिंह, हे0का0 चन्द्रभान यादव, का0 रितेश पटेल, का0 प्रेम प्रकाश चौरसिया, का0 सतीश पटेल स्वाट/एसओजी टीम, का0 सौरभ राय, का0 प्रकाश सिंह, सर्विलान्स सेल और का0 शीतांशु पाण्डेय शामिल रहे।
